Constitution

निधियाँ एवं कोष

निधी राशि रु में सौजन्य से उपयोग क्षेत्र वार्षिक ब्‍याज राशि रु में
शिक्षा निधि
श्री औंकारनाथ भार्गव, श्रीमती पुष्पा भार्गव शिक्षा निधि 11000/- ऐ-35,न्यू लाईट कॉलोनी, जयपुर आर्थिक अभावग्रस्त छात्र/छात्राओं को निधि की ब्‍याज राशि से अर्जित आय से शिक्षा हेतु सहायता। 800/-
केप्टन कृष्णमित्र भार्गव, श्रीमती बीना भार्गव एवं रोहित भार्गव शिक्षा निधि 11000/- 47-क-1, ज्योती नगर, जयपुर आर्थिक अभावग्रस्त छात्र/छात्राओं को निधि की ब्‍याज राशि से अर्जित आय से शिक्षा हेतु सहायता। 800/-
शिक्षा पुरस्‍कार / सम्‍मान अवार्ड निधि
श्री कैलाश नाथ भार्गव, श्रीमती हेमन्तकुमारी, श्रीमती पुष्पा भार्गव शिक्षा पुरस्कार निधि 40000/- श्री अमर नाथ भार्गव, 15/155, मालवीय नगर,जयपुर इस निधि की ब्‍याज राशि से अर्जित आय से राजस्थान विश्‍वविद्यालय में एमए में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को रू 1100/- का पुरस्‍कार व शेष राशि से विधवा अथवा असहाय व्‍यक्ति को सहायता। 2900/-
स्व सुधीर भार्गव शिक्षा पुरस्कार निधि 21000/- श्रीमती सविता भार्गव, सी-366, मालवीय नगर, जयपुर इस निधि की ब्‍याज राशि से अर्जित आय से एम.बी.बी.एस.(फाईनल) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को पुरस्कार। 1500/-
स्‍व. बसन्‍त लाल भार्गव एवं श्रीमती नर्बदा देवी भार्गव शिक्षा पुरस्‍कार निधि 2500/- श्रीमती शकुन्तला भार्गव एवं श्री कैलाश भार्गव, 1, हरि मार्ग, टौंक रोड, जयपुर इस निधि की ब्याज राशी से अर्जित आय से केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विज्ञान संकाय की बारहवीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को पुरस्कार। 200/-
हरिशंकर भार्गव स्मृति शताब्दी ''भार्गव जीनियस अवार्ड'' निधि 100000/- कर्नल सुभाष भार्गव, श्रीमती रेखा भार्गव एवं परिवार, 48, गोम्स डिफेन्स कॉलोनी, वाल्मिकी मार्ग, वैशाली नगर, जयपुर
इस निधि की ब्याज राशी से अर्जित आय से समाज में प्रति वर्ष कक्षा सात से उच्चतर स्तर तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मघ्य आई क्यू चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन एवं मूल्यांकन के आधार पर तीन केटेगरी (कक्षा सात से नौ, कक्षा दस से बारह, बारह से ऊपर किसी भी क्षेत्र/विषय में अध्ययनरत्‌) में सर्वश्रेष्ठ घोषित प्रतियोगी को ''भार्गव जीनियस अवार्ड'' प्रदान किये जायेंगे। 9000/-
चिकित्‍सा / स्‍वास्‍‍थ्‍य निधि
स्व श्रीमती हेम भार्गव - हृदय चिकित्‍सा सहायता निधि 100000/- श्री देवी सिंहजी भार्गव एवं श्री अतुल भार्गव, 174-निर्माण नगर एबी, अजमेर रोड, जयपुर इस निधि की ब्याज राशी से अर्जित आय से समाज में हृदय चिकित्सा के लिये सहायता प्रदान की जायेगी। 9000/-
स्व श्री जसवन्त सिंह भार्गव एवं स्व श्रीमती चमेली देवी भार्गव- हृदय चिकित्सा सहायता निधि 100000/- श्री देवी सिंहजी भार्गव एवं श्री अतुल भार्गव, 174-निर्माण नगर एबी, अजमेर रोड, जयपुर इस निधि की ब्याज राशी से अर्जित आय से समाज में हृदय चिकित्सा के लिये सहायता प्रदान की जायेगी। 9000/-
समाज कल्‍याण निधि
जयपुर भार्गव सभा - समाज कल्याण निधि 367100/- जयपुर भार्गव सभा द्वारा प्रकाशित भार्गव फैमिली डायरेक्ट्री में प्रकाशित विज्ञापनों से अर्जित आय व अन्य दानदाताओं द्वारा इस निधि से समाज के जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को आर्थिक सहायता अथवा जयपुर भार्गव सभा के निर्देद्गाानुसार सहायता प्रदान की जायेगी। 33000/-
श्री ठाकुर प्रसाद भार्गव एवं श्रीमती निर्मला भार्गव विवाह स्वर्ण-जयन्ती निधि 100000/- श्री ठाकुर प्रसाद भार्गव एवं श्रीमती निर्मला भार्गव (78/48, शिप्रा पथ, अरावली मार्ग, मानसरोवर, जयपुर- 302020) के विवाह के पचास वर्ष पूर्ण होने पर 14-8-2011 को जयपुर भार्गव सभा को प्रदान की गयी राशी से स्थापित निधि इस निधि से विधवा महिला एवं असहाय व्यक्तियों को आर्थिक सहायता अथवा चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जायेगी। 9000/-
विविध निधि
श्रीमती कलावती भार्गव एवं स्व श्री श्याम बिहारी लाल भार्गव निधि 11000/- डा कुंज बिहारी लाल एवं श्रीमती रेखा भार्गव, रेखा कुँज बी-94, त्रिवेणी नगर, गोपालपुरा बाईपास, जयपुर इस निधि की ब्याज राशी से अर्जित आय से समाज के सबसे वयोव्‌द्ध महिला या पुरूष को प्रतिवर्ष सम्मान 800/-
जयपुर भार्गव सभा - बर्तन निधि 13000/- जयपुर भार्गव सभा द्वारा विक्रय किये गये बर्तनों से अर्जित आय से स्थापित। निधि द्वारा अर्जित ब्याज राशी का जयपुर भार्गव सभा के निर्देशानुसार उपयोग। 640/-
जयपुर भार्गव सभा - आजीवन सदस्य निधि 164200/- जयपुर भार्गव सभा (रजि), जयपुर के आजीवन सदस्य बनने से प्राप्त राशी से स्थापित निधि। निधि द्वारा अर्जित ब्याज राशी का जयपुर भार्गव सभा के निर्देशानुसार उपयोग। 14700/-