e-Apeal

ई-अपील

ई-गवर्नेंस, ई-नयूज, ई-मेल, ई-कॉमर्स, ई-ट्रेड, ई-बेंकिंग जब सभी कुछ इलेक्ट्रोनिक हो चुका है, तब यह कहना भी अतिश्‍योक्ति नहीं है कि इलेक्ट्रोनिक संसाधन, आज सूचना और सम्पर्क का सशक्त माध्यम बन चुका है। प्रचार-प्रसार में भी इस माध्यम को काम में लिया जा रहा है। किसी संस्था की वेब-साईट उसका आईना होती है जिसे ऑडियो, विडियो, इफेक्ट्‌स और एनिमेशन से न केवल उसे आकर्षक बल्कि उपभोक्ता को सीधे ही प्रभावित करने में सक्षम होती है।


आप इसकी उपयोगिता को यूँ समझ सकते हैं कि जब आप किसी प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब उस प्रोडक्ट की साईट पर जाकर प्रोडक्ट की गुणवत्ता, उपयुक्तता व अन्य विशेषताओं की पुरी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, बाजार में उसके डीलर अथवा रीटेलर के पास जाने की आवश्‍यकता नहीं होती। धर बैठे ही आवश्‍यक जानकारी प्राप्त हो जाती है। अखिल भारतीय भार्गव सभा की ओर से संचालित की जा रही www.bhargavasamajglobal.com साईट से भार्गव समाज की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस साईट में जयपुर की सूचनाओं को अधिक स्थान नहीं दिया जा सकता है क्योंकि यह साईट भार्गव समाज के वैश्विक स्तर को ध्यान में रख कर संचालित की जा रही है।


विश्‍व में सर्वाधिक भार्गव बाहुल्य शहर जयपुर में प्रतिदिन अथवा अल्प समय में ही ऐसी धटना अथवा समाचार जनित हो जाता है जिसकी सूचना समाज में त्वरित गति से पहुचाना आवश्‍यक लगने लगाता है। यहाँ यह कहने की आवश्‍यकता नही है कि यह केवल इलेक्ट्रोनिक माध्यम से ही संभव है, जो न केवल सस्ता और सुलभ है, गति की द्दष्टि से भी दुर्जयी है। जयपुर भार्गव सभा (रजि) की ओर से विशेषकर वर्तमान अध्यक्ष एवं सचिव के प्रेरक प्रोत्साहन से www.jaipurbhargavasabha.org को प्रारम्भ किया जा रहा है। जयपुर भार्गव सभा की वेब साईट की यह प्रारम्भिक अवस्था है अतः आपके सुझाव, सहयोग व मार्गदर्शन से इसे परिपूर्ण एवं प्रहृष्ट बनाना संभव हो सकेगा। निम्न निवेदकों को अपने सुझाव, सहयोग व मार्गदर्शन दूरभाष अथवा ई-मेल से लाभान्वित करते रहें।


वर्तमान शिर्षकों के अतिरिक्त निम्न शिर्षकों को भी स्थान दिया जाना प्रस्तावित किया गया है, जिसमें आपका सहयोग अपेक्षित हैः-


  1. स्थानीय भार्गव समाज के जन्म, मरण व परण (फोटो सहित)
  2. व्यक्ति विशेष की उपलब्धि जिससे समाज का गौरव बढा हो उसका फोटो सहित विवरण।
  3. स्थानीय तीनों सभाओं की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की फोटो सहित संक्षिप्त रिपोर्ट।
  4. समाज के उद्यमी द्वारा संचालित ईकाई/संस्था में रोजगार से संबधित सूचनायें।
  5. रोजगार इच्छुक युवक-युवतियों के प्रार्थना पत्र।
  6. विवाह योग्य युवक-युवतियों के फोटो सहित विवरण।
  7. सामयिक त्यौहारों पर परम्परागत रीति रिवाजों पर कथा, कहानी, मॉडना व संस्कार युक्त आलेख।
  8. चिकित्सीय परामर्श।
  9. कैरियर कॉन्सलिंग पर सामयिक सामग्री व विशेषज्ञों द्वारा आपकी जिज्ञासा व समस्या का समाधान।
  10. किशोर-वय वर्ग के व्यत्तित्व विकास पर अतुलनीय व प्रेरक विचार एवं लेख।
  11. आवश्‍यक सूचना के अतिरिक्त वेब-साईट का साप्ताहिक अपडेशन।